बिहारशरीफ, अक्टूबर 6 -- पावापुरी, निज संवाददाता। गिरियक थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव में सोमवार की सुबह करंट से भट्ठा मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान नवादा जिले के अमोनिया गांव निवासी 50 वर्षीय शैलेश मांझी के रूप में हुई है। वह पुरैनी गांव के एक ईंट भट्ठे पर काम करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह शैलेश मांझी शौच के लिए खेत की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में पहले से गिरा हुआ 440 वोल्ट का बिजली तार दिखाई पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि तार कई दिनों से नीचे झूल रहा था, जिसकी शिकायत बिजली विभाग को दी गई थी, लेकिन समय पर सुधार नहीं किया गया। तार को हटाने के प्रयास में शैलेश मांझी अचानक करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही गंभीर रूप से झुलस गया। आसपास के लोगों ने तुरंत उसे पावापुरी स्थित बीमीम्स अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ...