गिरडीह, जनवरी 28 -- गिरिडीह। सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत जिले के सर्कस मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच खोरीमहुआ बनाम गिरिडीह पुलिस में हुआ। जिसमें गिरिडीह पुलिस विजय रही। सड़क दुर्घनाओं को कम करने तथा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह क्रिकेट मैच किया गया। खेल के बाद खिलाड़ियों के द्वारा सड़क सुरक्षा की प्रतिज्ञा ली गई। सभी लोगों से सड़क सुरक्षा के तहत बनाए गए नियमों के अनुसार वाहन चलाने की अपील की गई। क्रिकेट मैच में गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी डा० विमल कुमार, सदर एसडीएम श्रीकांत या विस्पुते, डीटीओ शैलेश कुमार प्रियदर्शी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...