गिरडीह, जुलाई 2 -- गिरिडीह। एसबीआई ने स्थापना दिवस पर मंगलवार को गिरिडीह कॉलेज में बैंकिंग पर कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें एसबीआई के क्षेत्रीय निदेशक मनीष सिन्हा, ब्रांच मैनेजर मधुर नारायण, अश्विनी कुमार, रवि शास्त्री, विकास गुप्ता एवं अन्य लोग शामिल थे। कार्यशाला में विद्यार्थियों को एसबीआई बैंक पीओ कैसे बने, विद्यार्थियों को फॉर्म भरने एवं प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान एसबीआई के ऐतिहासिक विकास क्रम की चर्चा कि गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने की। आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. धर्मेंद्र कुमार वर्मा, प्रो. अरुणिमा सिंह, प्रो. सतीश यादव, प्रो. विनिता कुमारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...