ललितपुर, दिसम्बर 7 -- ललितपुर। दिसंबर माह के पहले सप्ताह में सर्दी में तल्खी महसूस होने लगी है। शनिवार शाम औप रविवार सुबह पारा गिरने से सर्दी में इजाफा हुआ और गलन भी बढ़ गयी। इसके साथ ही ठंडी हवायें ठिठुरन बढ़ाती रहीं। इससे राहत के लिए जहां ग्रामीण इलाकों में जहां अलाव जलाए गए तो वहीं शहरों में हीटर निकाल लिए गए। शनिवार दोपहर बाद से मौसम ने तेजी से करवट ली। पारा नीचे गिरा और ठंडी हवा भी चलने लगी। जिसकी वजह से वातावरण में जबरदस्त सर्दी का अहसास होने लगा। सर्दी बढ़ने के साथ आसमान में हल्की बदली छा गई थी। शाम सात और आठ बजे के दरम्यान चेहरे और हाथ अंगुलियों में ठंड चुभने लगी थी। गलन का अहसास होने लगा था। रविवार सुबह पौ फटते ही दीवारों व छत पर पानी की बूंदों ने सिहरन पैदा कर दी। इस तरह की सर्दी में हवा के झोंकों ने हाड़ कंपा दिए। कान में मफलर, सिर...