हमीरपुर, दिसम्बर 8 -- राठ। कस्बे के लुधियातपुरा मोहल्ला रामनगर निवासी अंजली पत्नी भरत कुमार ने रविवार को आईजीआरएस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। उसमें बताया कि एक व्यापारी से अपनी जमीन और कार गिरवी रखकर उससे साढ़े चार लाख रुपये उधार लिए थे। कार व्यापारी ने अपने नाम करा ली थी। उन्होंने रुपये चुकता कर जमीन व कार वापस ले ली। व्यापारी कार उनके नाम नहीं कर रहा। 13 नवंबर को व्यापारी बहाने से उनकी कार ले गया। जिसके बाद वापस नहीं दी। कार वापस देने के एवज में उनसे 1.10 लाख रुपये की मांग कर रहा है। जबकि उन्होंने पूरा रुपया ब्याज सहित वापस कर दिया था। कोतवाली के एसएसआई शिवसहाय सरोज ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...