पीलीभीत, नवम्बर 14 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम न्यूरिया खुर्द निवासी महेंद्र पाल ने थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उसने वर्ष 2022 में अपना जेवर दयाशंकर पुत्र श्रीकृष्ण निवासी ग्राम मानपुर थाना न्यूरिया के बिठरा अड्डा पर स्थित सुनार की दुकान पर गिरवीं रखा था। जब वह अपना सामान छुड़ाने उसकी दुकान पर गया तो दुकानदार दयाशंकर ने उसके साथ गाली गलौज की। जब उसने विरोध किया तो सुनार ने फोन करके अपने तीनों भाइयों को बुला लिया। उक्त चारों लोगों ने उसकी लाठी डंडे और लोहे की रॉड से मारपीट करना शुरू कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जिस पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर घायल का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ...