गुमला, जून 12 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के गौस नगर में पैसे की लेन-देन में चाकूबाजी की वारदात में आरोपी गौस नगर के साहेब भाट व गोलू भाट को टाउन थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। साहेब भाट पूर्व में भी कई अपराधिक कांडो में जेल जा चुका है। जानकारी के मुताबिक नौ जून रात गौस नगर निवासी बबलू खान उर्फ मेराज से पैसे की लेन-देन को लेकर विवाद हुआ। धीरे-धीरे विवाद बढ़कर चाकूबाजी में बदल गया। इसी दौरान साहेब व गोलू भाट ने बबलू उर्फ मेराज पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया। वारदात के तत्काल बाद स्थानीय लोगों ने घायल मेराज को इलाज के सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जख्म की गंभीरता को देखते प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे रिम्स रेफर कर दिया। इधर चाकूबाजी कांड की छानबीन के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्त में लिया।...