गुड़गांव, मई 15 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। चोरी के मामले से युवक का नाम निकालने के एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार हवलदार के खिलाफ गुरुवार को एसीबी टीम ने चालान पेश किया। जल्द ही मामले में ट्रायल शुरू होगा। आरोपी हवलदार जेल में बंद है। एसीबी गुरुग्राम को शिकायत मिली थी कि सेक्टर-56 थाने में तैनात हवलदार अजीत सिंह चोरी के मामले में भाई का नाम निकालने के नाम पर 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है, जबकि चोरी के मामले में उसके भाई का लेना-देना नहीं था। ऐसे में पीड़ित ने एसीबी को शिकायत दी। फरवरी 2025 में एसीबी टीम ने जाल बिछाया। एसीबी टीम को देखकर हवलदार रिश्वत के 14 हजार 500 रुपये पौधों की क्यारी में छिपाकर फरार हो गया। एसीबी ने वहां से राशि बरामद कर ली। उसके बाद मामला दर्ज किया गया। 17 मार्च 2025 को एसीबी...