कटिहार, अप्रैल 27 -- डंडखोरा-कटिहार, हिन्दुस्तान टीम। गिरफ्तार सूरज को छुड़ाने का प्रयास करने के क्रम में पुलिस पदाधिकारी को मारपीट कर जख्मी करने और थाना पर हमला करने मामले में रायपुर पंचायत के मुखिया सहित 28 नामजद और 150 अज्ञात केस दर्ज किया गया है। दर्ज केस में नामजद आरोपी डंडखोरा प्रखंड रायपुर पंचायत के मुखिया आलोक चौहान भाजपा प्रखंड अध्यक्ष, पैक्स अध्यक्ष, बीस सूत्री अध्यक्ष और मुखिया संघ का उपाध्यक्ष के पद भी कार्यरत हैं। पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा डंडखोरा थाना पहुंच कर लोगों द्वारा की गई मारपीट और धक्का मुक्की से आंशिक रूप से जख्मी हुए थानाध्यक्ष सहित चार पुलिस कर्मियों व पदाधिकारियों से 45 मिनट तक घटना की जानकारी ली और थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसके बाद घटना में शामिल लोगों की पहचान कर सभी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया ह...