मधुबनी, जुलाई 26 -- मधुबनी । साइबर कैफे संचालक से 10 हजार रुपए ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार साइबर फ्रॉड मनोज यादव शुक्रवार को न्याय किरासत में जेल भेजा गया। साइबर थाना पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पीके महथा की अदालत में पेश किया। बाद में कोर्ट ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया। पैसा ठगी करने के आरोप में स्थानीय लोगों ने गुरुवार को एक संदिग्ध युवक को दबोच कर पुलिस के हवाले किया था। पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने युवक अपना नाम पता बार-बार बदलता रहा। साइबर थानाध्यक्ष अंकुर कुमार ने बताया कि मनोज यादव के पास से दो मोबाइल बरामद किया गया है। गैंग में शामिल लोगों की संलिप्तता पर जांच चल रही है। प्राथमिकी के अनुसार शहर के गांधी चौक स्थित एक साइबर कैफे के संचालक कौशल कुमार ने पुलिस को बताया कि बीते शाम करीब 7:00 बजे एक व्यक्ति ...