फरीदाबाद, सितम्बर 16 -- पलवल, संवाददाता। गांव उटावड़ में सोमवार दोपहर कार की टक्कर से दो स्कूली छात्रों की मौत मामले में गिरफ्तार आरोपी पुलिसकर्मी को मंगलवार शाम अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें जमानत मिल गई। बताया जा रहा है कि मेडिकल जांच में आरोपी के कार चलाते समय नशे में होना नहीं पाया गया। साथ ही हादसे में घायल तीसरे छात्र की हालत में सुधार है। उसका उपचार हायर सेंटर में चल रहा है। गौरतलब है कि सोमवार दोपहर दादा के साथ स्कूल से घर लौट रहे तीन स्कूली छात्रों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी। इसमें गांव उटावड़ निवासी 13 वर्षीय अयान और नौ वर्षीय अहसान की मौके पर ही मौत हो गई थी। घायल छात्र सात वर्षीय मोहम्मद अरजान को हायर सेंटर में भर्ती कराया गया था। कार नरेन्द्र कुमार नामक पुलिसकर्मी चला रहा था। वह नूंह में एक डीएसपी का रीडर ह...