भागलपुर, अगस्त 19 -- गोराडीह थाना क्षेत्र के विरनौध गांव से हथियार के साथ गिरफ्तार चारों बदमाशों के पास से और घर से हथियार बरामद हुआ था। सोमवार को डीएसपी विधि व्यवस्था नवनीत कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है। साथ ही कुख्यात परदेसी तांती के घर से 8.75 लीटर देशी शराब भी बरामद किया गया। बरामदगी में तीन कट्टा, चार कारतूस, और एक मोबाइल शामिल है। डीएसपी ने बताया कि चारों बदमाशों का शनिवार की रात हाथियार लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद टीम गठन कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई। जिसमें सबसे पहले परदेशी तांती उर्फ जयप्रकाश तांती और अमन तांती को एक-एक कट्टा और एक-एक कारतूस के साथ पकड़ा गया। इसके बाद उसके निशानदेही पर अन्य युवक मोनू कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भी एक कट्टा और मोबाइल जब्त किया गया। चौथे आरोपी तुलसी क...