बाराबंकी, मई 19 -- बाराबंकी। जनपद में चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत 18 वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने दबोच लिया। इनमें पांच वारंटी और 13 अन्य अभियुक्त शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 42 लोगों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्यवाही की गई है। थाना सफदरगंज पुलिस टीम ने धर्मांतरण से संबंधित मामले में पांच वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल और एक वैगनआर कार भी बरामद हुई। वहीं जैदपुर थाना पुलिस ने महफूज को एक अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। महफूज पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसी प्रकार असंद्रा, मोहम्मदपुर खाला, कुर्सी और जैदपुर थानों की टीमों ने अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर मोबाइल, नगदी और जेवरात बरामद किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...