गाजीपुर, अप्रैल 25 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी एसटीएफ और सैदपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने 50 हजार के इनामी प्रह्लाद गोंड को मुंबई से गिरफ्तार गुरुवार को रिमांड पर लेकर सैदपुर पहुंची। यहां पुलिस ने उसका चालान कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 12 साल पहले हुई ग्राम प्रधान अनिल यादव की हत्या में प्रह्लाद वांछित था। इस पर गैंगस्टर में भी केस दर्ज था और पुलिस 12 साल से इसकी तलाश कर रही थी। इसने भाई के साथ मिलकर प्रधान अनिल यादव की हत्या की थी। इसका भाई अब भी फरार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...