बेगुसराय, जुलाई 8 -- बखरी। बखरी मुख्य बाजार स्थित कर्पूरी चौक पर झाबड़ मोटिया के शव को रखकर सड़क जाम करने, पुलिस के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बखरी निवासी श्रवण साह के पुत्र चंदन साह है। थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने बताया कि उक्त आरोपी ने बीते दिन झाबड़ मोटिया के शव को कर्पूरी चौक पर रखकर घंटों सड़क जाम किया था और पुलिस के समझाने पर न केवल गाली-गलौज की, बल्कि हाथापाई की थी। इससे आमजन को भारी परेशानी हुई तथा कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...