कोडरमा, अप्रैल 10 -- डोमचांच। थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलगो जंगल में पिछले एक अप्रैल को वनकर्मी पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान बेदनारायण उर्फ लौटरी मेहता, बेहराडीह निवासी के रूप में की गई है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि गोलगो जंगल की तरफ वनकर्मी अवैध खनन की सूचना पर गए हुए थे। इसी दौरान गिरफ्तार युवक ने वनकर्मियों पर हमला कर मारपीट और बाइक की चाबी छीन लिया था। इसके बाद वनकर्मी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...