सहरसा, फरवरी 17 -- सहरसा। एनआईए बेऊर जेल में बंद कुख्यात अपराधी साधु यादव से पूछताछ कर सकती है।हालांकि अभी तक इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन मुजफ्फरपुर में एके 47 बरामदगी मामले में एनआईए की छानबीन के बाद ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है। कुछ दिनों पहले हीं कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा के सबसे चर्चित कुख्यात अपराधी साधु यादव दरभंगा के बिरौल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।जिसे बेनीपुर उप कारा के बाद पटना स्थित केंद्रीय कारा बेऊर जेल भेज दिया गया। जहां एनआईए एके 47 हथियार से जुड़े मामले में गहराई से पूछताछ कर सकती है। बीते साल मई महीने में सहरसा पुलिस ने साधु यादव के खास सहयोगी सुभाष यादव को एके 47 व अन्य हथियार साथ गिरफ्तार किया था।लेकिन पुलिस पर करीब दो राउंड गोलीबारी कर साधु यादव भाग निकला। साधु यादव को गिरफ्तार करने के लिए प...