लखीसराय, फरवरी 8 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र..। थाना क्षेत्र के एक गांव की दुष्कर्म पीड़िता वृद्ध महिला की शुक्रवार को मौत होने को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी तथा मुआवजा की मांग की गई है। श्री गणिनाथ विनायक ट्रस्टी के हरिओम प्रसाद सचिव एवं प्रवक्ता महेश प्रसाद गुप्ता ने अविलंब पीड़िता के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। अब तक केवल दो ही आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। बाकी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की अविलंब करने की मांग पुलिस की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...