बगहा, जून 12 -- बगहा। हत्या के 14 वर्ष पुराने मामले में बगहा जिला जज चतुर्थ मानवेंद्र मिश्र की कोर्ट से अरेस्टिंग का आदेश जारी होने के बाद अदालत में मामले में केस के अनुसंधानक व मौजूदा पुपरी एसडीपीओ अतानु दत्ता, बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के मौजूदा प्रभारी उपाधीक्षक डॉ.एके तिवारी व कांड की सूचक मुमताज देवी पहुंचे। कोर्ट में कांड की सूचक रो पड़ी। कोर्ट से मुमताज देवी ने कहा कि हुजूर ! जब मैं तीन माह का गर्भवती तो मेरे आंखों के सामने मेरे पति को गोलीमार कर हत्या कर दिया। इस केस में आजतक कोर्ट का कोई आदेश नहीं मिला था। सर, हत्यारे को फांसी दे दीजिए तभी इंसाफ मिलेगा। जबकि केस के आइओ रहे पुपरी के डीएसपी अतानु दत्ता, तथा पोस्टमार्टम करने वाले बगहा अस्पताल के डॉ एके तिवारी ने कंटेस्ट गवाही देते हुए घटना को सत्य बताया। कोर्ट ने तीनों के बयान को रेकॉर्...