भभुआ, मई 24 -- किसान मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को दिया विरोध पत्र कहा, गिरफ्तारी वारंट वापस नहीं लेने पर बैंकों में तालाबंदी की जाएगी (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कृषि ऋण बकाएदार किसानों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने का भाजपा किसान मोर्चा ने विरोध किया और जिलाध्यक्ष विमलेश पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को डीएम से मिलकर विरोध पत्र दिया। विरोध पत्र में कहा गया है कि लगातार सूखा का सामना कर रहे किसानों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। किसान कृषि ऋण जमा करने की स्थिति में नहीं है। जिलाध्यक्ष ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर किसानों पर जारी गिरफ्तारी वारंट वापस लेने और ऋण वसूली का समय फरवरी 2026 तक बढ़ाने की मांग की। जिलाध्यक्ष ने कहा बैंक कृषि ऋण एवं किसानों के बीच का मामला है। बैंक किसानों के साथ बैठकर समझौता...