लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 7 -- अखिल भारतीय किसान महासभा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने तहसील में पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि सामाजिक नेता संजीव कुमार को सादी वर्दी में पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया और प्राइवेट गाड़ी से जेल भेज दिया गया। आरोप है कि मामले की सूचना परिजनों के द्वारा पूछने पर भी पुलिस ने नहीं दी। अखिल भारतीय किसान महासभा ने इस तरह की अवैधानिक कार्रवाई की निंदा की। कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में कमलेश राय, आरती राय, विनोद सुरेश सहित अन्य लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...