बिजनौर, नवम्बर 26 -- अधिवक्ता अंकुर गौड़ पर हमले के मामले में सीओ सदर के गिरफ्तारी के आश्वासन पर अधिवक्ताओं का गुस्सा शांत हुआ। गौरतलब हो कि जिला बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अंकुर गौड़ पर 16 नवंबर को हुए जानलेवा हमले के मामले में कार्रवाई न होने से अधिवक्ताओं में लगातार रोष बना हुआ था। अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत बने हुए थे। नाराज़गी को देखते हुए बुधवार को सीओ सिटी संग्राम सिंह जिला बार हाल पहुंचे और अधिवक्ताओं से वार्ता की। वार्ता के दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिस पर देरी का आरोप लगाया और हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग दोहराई। अधिवक्ताओं ने कहा कि घटना गंभीर है और हमलावरों को खुला छोड़ना कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। जिस पर सीओ सिटी संग्राम सिंह ने आश्वासन दिया कि हमलावरों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। किसी भी सूरत में दो...