साहिबगंज, दिसम्बर 3 -- कोटालपोखर । प्रखंड के मयूरकोला गांव में बीते सोमवार की रात को हिरणपुर थाना क्षेत्र के कारियोड़ी से मयूरकोला गांव आई बारात में बेटा पक्ष से डांस करने के दौरान एक महिला के पैर के नीचे नुकीला पत्थर गड़ने असंतुलित होकर गिर गई। इस घटना में महिला के बाएं पैर की हड्डी टूट गई है। परिजनों ने घायल महिला को उठा कर स्थानीय चिकित्सक पास ले गये ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...