अल्मोड़ा, मई 15 -- रानीखेत। माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल के अपर निदेशक गजेंद्र सिंह सौन ने ताड़ीखेत ब्लाक के प्रेम विद्यालय इंटर कालेज में बच्चों की कम संख्या पर चिंता जताई। कहा कि इस साल भी विद्यालय में संतोषजनक नए प्रवेश नहीं हो सके हैं। जबकि यह विद्यालय अटल उत्कृष्ट श्रेणी में आता है। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह परगाई से विद्यालय में शिक्षण गतिविधियों की जानकारी ली। बाद में अपर निदेशक ने जीजीआईसी का भी निरीक्षण किया। विद्यालय में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे कनिष्ठ सहायक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रधानाचार्य पुष्पलता आर्य से छात्राओं को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने पर जोर दिया। उनके साथ वरिष्ठ वैयक्तिक अधिकारी जगमोहन रौतेला भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...