दुमका, सितम्बर 17 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। हंसडीहा थाना क्षेत्र के छोटी रनबहियार गांव में गिरकर चोट लगने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान इसी गांव के सोनामुनी हेंब्रम (65) के रूप में की गई है। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई थाना प्रभारी ताराचंद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी लेते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने की बात परिजनों से कहीं। इस पर मृतका के परिजन पुलिस को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। परिजनों का कहना था कि गिरकर चोट लगने से महिला की मौत हुई है। हम लोग पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं। इस संदर्भ में थाना प्रभारी ताराचंद ने बताया कि मृतका के परिजनों द्वारा बताया गया कि उक्त महिला गांव में ही सड़क किनारे गिरी हुई थी जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा उक्त महिला के परिजनों को दी गई। जिसके बाद महिला ...