बदायूं, अगस्त 7 -- बदायूं, संवाददाता। रक्षाबंधन को लेकर बाजार में राखियों के साथ-साथ अन्य सामान की भी जमकर बिक्री हो रही है। शोरूम और गिफ्ट सेंटर भी गुलजार हैं। सर्राफा बाजार में भी रौनक है। लगभग डेढ़ महीने के लंबे सफर के बाद सर्राफा बाजार में चमक आई है और खरीदारी शुरू हुई है। गिफ्ट सेंटर भी रक्षाबंधन को सजाये हुए हैं और लोग खरीदारी कर रहे हैं। बुधवार को रक्षाबंधन को लेकर खरीददारी काफी की गई है। शहर में इंदिरा चौक मार्ग पुलिस लाइन मार्ग, इंदिरा चौक कश्मीरी चौक मार्ग, लोटनपुरा मार्ग सहित सभी शोरूमों पर जमकर खरीदारी को भीड़ रही है। अंदर बड़ा बाजार, चूना मंडी, छह सड़का आदि इलाकों के बाजार, शोरूमों, गिफ्ट सेंटर पर खरीददारी रही है। यहां भाइयों ने बहनों के लिए गिफ्ट खरीदे हैं, गिफ्ट में मिठाई के साथ-साथ किसी ने ड्राइफ्रूट्स, बर्तन आदि गिफ्ट खरी...