लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- सदर कोतवाली के मोहल्ला गोविंद नगर स्थित एक गिफ्ट की दुकान से ग्राहक बनकर आए चोर ने दुकान में रखे 25 हजार रुपए उड़ा दिए। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित अखिलेश वर्मा निवासी मोहल्ला गोविन्द नगर ने बताया कि पांच जुलाई की शाम करीब चार बजे एक ग्राहक गिफ्ट का सामान लेने के लिए आया। ग्राहक के बताए गए गिफ्ट को दिखाने में व्यस्त हो गया, इसी दौरान उक्त ग्राहक ने गल्ले में रखे 25 हजार रुपये चुरा लिए और फरार हो गया। ग्राहक बनकर आए चोर की शक्ल दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...