भभुआ, दिसम्बर 30 -- भभुआ। नए साल को सेलिब्रेट करने वाली चीजों से बाजार सज गए हैं। मंगलवार को कई लोगों ने केक, गुलदस्ता, गिफ्ट की दुकानों पर ऑडर दिया तो कुछ ने खरीदारी की। छात्र-युवाओं को मित्रों, भाई-बहनों व माता-पिता के लिए उपहार खरीदते देखा गया। ग्रीटिंग कार्ड्स के स्टॉल पर भी ग्राहक नजर आए। पीयुष सिंह ने बताया कि उसने 600 रुपए के केक का ऑर्डर दिया है। प्रदीप सिंह गुलाब के फूल का गुलदस्ता तैयार करने का ऑर्डर दिया है। लहरियाकट चलाई बाइक तो होगी कार्रवाई भभुआ। बीते साल को अलविदा कहने और नए साल के स्वागत व जश्न के दौरान अगर कोई लहरियाकट बाइक चलाते नजर आया तो पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। एसपी हरिमोहन शुक्ला ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है। कोई भी कृत्य करने से पहले उसके अंजाम के बारे में सोंच लेना युवाओं के हित में होगा, नही...