जमुई, दिसम्बर 18 -- गिद्धौर, निज संवाददाता बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आयोजित होने वाली सरस्वती पूजा को लेकर गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र में तैयारियां जोरों पर हैं। पूजा से पूर्व देवी सरस्वती की प्रतिमाओं के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिससे क्षेत्र के मूर्तिकारों के कार्यशालाओं में चहल पहल बढ़ गई है। कारीगर दिन रात मेहनत कर आकर्षक और कलात्मक प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। प्रखंड क्षेत्र में प्रसिद्ध मूर्तिकार मनोज पंडित, श्याम पंडित, राजकुमार रावत, विष्णुदेव पंडित सहित अन्य कलाकार अपने सहयोगियों के साथ मिट्टी, रंग और सांचे के माध्यम से प्रतिमाओं का निर्माण कर रहे हैं। आगामी 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी मनाई जाएगी। जिसके मद्देनज़र अभी से ही पूजा समितियों एवं श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिमाओं के ऑर्डर दिए जा रहे हैं। मूर्तिकार र...