जमुई, अक्टूबर 13 -- गिद्धौर। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गिद्धौर थाना परिसर में कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर गुंडा परैड का आयोजन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने अपराधियों को सख्त निर्देश दिया कि वे चुनाव के दौरान किसी भी अवैध या हिंसक गतिविधि में शामिल न हों। परेड के दौरान उन्होंने अपराधियों को चेतावनी दी कि यदि किसी ने कानून की अवहेलना की या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने साफ संदेश दिया कि चुनाव के समय क्षेत्र में किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं थानाध्यक्ष श्री सिंह ने सभी अपराधियों को शांति बनाए रखने, कानून का पालन करने और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने की सख्त हिदायत दी। इस गुंडा परेड का उद्देश्य अपराधियों को कानून के दायरे में रखने और चु...