चतरा, जुलाई 22 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। गिद्धौर थाना के 16 वें थाना प्रभारी के रूप में शिवा यादव ने मंगलवार को योगदान दिया। योगदान देने के पश्चात उन्होंने पत्रकारों से कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करना, अफीम व ब्राउन शुगर तस्कर पर शिकंजा कसना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने आम आवाम के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील किया है। उन्होंने कहा अवैध काम में संलिप्त लोगों को किसी भी स्थिति में बख्सा नहीं जाएगा। वहीं निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा। अफीम ब्राउन शुगर के तस्करों व अवैध कार्य में संलिप्त अपराधियों की सूचना देने की अपील की। कहा कि सूचना देने वालों के नाम पता, गुप्त रखा जाएगा। मालुम हो कि वर्तमान थाना प्रभारी कुमार गौतम को एसपी ने महज 58 दिन में निलंबित कर दिया। गिद्धौर थाना में बेहतर कार्य करना नए थाना प्रभा...