चतरा, दिसम्बर 20 -- गिद्धौर प्रतिनिधि ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा गिद्धौर प्रखंड को 1020 कंबल आवंटित किया गया है। जिला से आमंत्रित कंबल को प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव द्वारा पंचायतवार कंबल आवंटित करते हुए जल्द उठाकर असहाय लोगों के बीच वितरण करने का निर्देश जारी किया। उन्होंने बताया कि गिद्धौर को 159, पहरा को 149, मंझगांवा को 156,बारिसाखी को 166, बारियातू को 212 व द्वारी को 178 कंबल आवंटित किया गया। वहीं दूसरी ओर शनिवार को गिद्धौर मुखिया निर्मला देवी द्वारा 34 बिरहोर परिवारों के साथ-साथ छह अन्य असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...