जमुई, अक्टूबर 24 -- गिद्धौर । निज संवाददाता लोक आस्था का महापर्व छठ आज से नहाय खाय के साथ आरंभ हो गया। शुक्त्रवार को दुर्गापूजा सह लक्ष्मीपूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव कुमार साव पिंकू द्वारा उलाय नदी के दुर्गा मंदिर घाट, राजमहल घाट व कलाली घाट पर सफाई अभियान चालू करवा दिया गया है। जिससे पतसंडा वासियों व छठव्रतियों ने राहत की सांस ली है। बताते चलें कि छठ व्रती महिलाएं जहां दीपावली के खत्म होते ही छठ पूजा को नियम निष्ठा के साथ संपन्न करने को लेकर साफ सफाई की तैयारियों में जुटी हुई है तो दूसरी ओर गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर अब तक घाट सफाई का कार्य प्रारंभ नही करवाया जा सका है। कार्यकारी अध्यक्ष राजीव कुमार साव पिंकू ने बताया कि पतसंडा के राजमहल घाट, दुर्गामंदिर घाट, कलाली घाट व बनझुलिया घाट को नहाय खाय के दिन संध्या बे...