हरिद्वार, दिसम्बर 6 -- डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया ने हरिद्वार में इजिप्टियन वल्चर यानी गिद्धों के संरक्षण के लिए नया प्रोजेक्ट शुरू किया है। एनजीओ ने राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में इजिप्टियन वल्चर को जीपीएस टैग लगाकर छोड़ा। मोतीचूर रेंज के कोयलपुरा में छोड़े गए गिद्ध से उनके विचरण, उड़़ान क्षमता, रहन-सहन और भोजन को लेकर रियल टाइम जानकारी मिल सकेगी। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया दूसरे चरण में यह प्रोजेक्ट चला रहा है। प्रोजेक्ट मैनेजर सनी जोशी ने बताया कि गिद्धों की कई प्रजातियां हैं, जिनकी जानकारी जुटाई जाएगी। इससे पूर्व यूरेशियन गिद्ध को जीपीएस टैग लगाकर छोड़ा था, जो करीब 15 हजार की दूरी तय करके वापस भारत लौटा। प्रोग्राम डायरेक्टर सेजल बोरा ने बताया कि भारत में गिद्धों की प्रजातियों को संरक्षित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...