जमुई, सितम्बर 29 -- खैरा, निज संवाददाता 5 वर्षों से फरार नक्सली लखीसराय जिला के कजरा थाना क्षेत्र के बुधौली गांव निवासी अनिल कुमार पिता कार्तिक कोड़ा को खैरा थाना पुलिस एवं कजरा थाना पुलिस के सहयोग से रविवार को गिरफ्तार कर लिया । वर्ष 2021 के 27 जून को पुलिस को यह सूचना मिली थी कि गिद्धेश्वर जंगल में नक्सलियों का एक दस्ता छिपा हुआ है । पुलिस बल जंगल में नक्सलियों को घेरने का प्रयास कर रहे थे की इसकी भनक नक्सली दस्ता को मिल गई और दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई । इसके बाद नक्सली दस्ता धीरे-धीरे जगह बदल लिया । जंगल में तैनात पुलिस बल खोजबीन करने लगे इस दौरान उन्हें भारी मात्रा में कई प्रकार के विस्फोटक सामग्री एवं कई प्रकार का समान को बरामद करने में सफलता मिली । इस कांड का अनिल कुमार एक नामजद आरोपी है । उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। यहां ...