रामगढ़, जुलाई 8 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। रोड सेल मजदूरों की बैठक मंगलवार को गिद्दी सी मे हुई। बैठक की अध्यक्षता असलम अंसारी और संचालन राजेश महतो ने की। बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा रोड सेल संचालन समिति निष्क्रिय हो गया है। इसलिए उक्त संचालन समिति को मजदूर मानने से इंकार कर ते हुए भंग कर दिया। । साथ ही नया संचालन समिति का गठन की गई है। जिसमें तहसीम कमर, विजय कुमार मांझी, भुनेश्वर बेदिया उपाध्यक्ष, राजेश महतो सचिव, पन्नालाल महतो, बिहारी महतो, केतर मुंडा सहसचिव, असलम अंसारी कोषाध्यक्ष, जयलाल महतो, तुलस महतो, ह्दय महतो उपकोध्यक्ष, श्रीनाथ महतो, सबोध कुमार मिडिया प्रभारी, नेमन यादव, कुलेश्वर राम, गणेश महतो, झगरू महतो, किनू अंसारी, कुदुस अंसारी, इसाक अंसारी, प्रदुम्न ठाकुर, राजेश्वर महतो, नारायण महतो, सलिम मियां, सलिम, जहुर आदि संरक्षक चुने ग...