रामगढ़, अगस्त 4 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। रोड सेल समिति गिद्दी सी 10 अगस्त से गिद्दी सी परियोजना में पावर प्लांट के हाईवा को अनिश्चित कालीन बंद करेगा। समिति के अध्यक्ष विजय हांसदा और सचिव राजेश महतो ने इसकी जानकारी पीओ सहित संबंधित अधिकारी को दी है। जिसमें कहा है गिद्दी सी लोकल सेल के मजदूरों का मजदूरी बकाया है। जिसकी लिखित सूचना देने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में 10 अगस्त से लोकल सेल समिति पावर प्लांट के हाईवा ढुलाई कार्य को अनिश्चित कालीन बाधित करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...