रामगढ़, मई 7 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। हजारीबाग जिला के डाड़ी प्रखंड अंतर्गत गिद्दी ख पंचायत पूरी तरह से सीसीएल गिद्दी ए परियोजना का कॉलोनी क्षेत्र है। इस कॉलोनी में गिद्दी कोलियरी प्रबंधन को जलापूर्ति का जिम्मा है। इसके लिए सिविल विभाग है। जिसमें इंजीनियर ओवरसियर, इंचार्ज और दर्जनों कर्मी पदस्थापित हैं। साथ ही जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रत्येक साल मेंटेनेंस का काम के ठेका निकलता है। इसके बाद भी गिद्दी ख पंचायत में वर्षो से पानी की भारी समस्या से लोग जुझ रहे हैं। गर्मी के दिन में इस पंचायत में पानी की समस्या और विकराल रुप अख्तियार कर लेती हैं। जिसके समधान के लिए पीएचडी ने कॉलोनी में चापानल गड़वाए हैं। गिद्दी ख पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि महादेव महली ने बताया वह वर्ष 2023-24 में पंचायत में चापानलों की सर्वे कराने पर कुल 43 चाप...