रामगढ़, जून 25 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड की उपप्रमुख सुमन देवी ने बुधवार को गिद्दी ए पीओ से मिलकर गिद्दी ए कॉलोनी की समस्या के समाधान करने की मांग की है। उपप्रमुख सुमन देवी ने गिद्दी पीओ से मिलकर मांग पत्र सौंप कर गिद्दी ए तूफान चौक इलाके की जलापूर्ति पाइप लाइन ठीक करने और सागर चौक, गांधी चौक, चीफ हाउस, हनुमान चौक कॉलोनी के बिजली की पोल और जर्जर तार दुरुस्त करने का आग्रह किया। साथ ही गिद्दी डीएवी शिक्षक कॉलोनी की सेफ्टी टैंक ठीक कराए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...