छपरा, सितम्बर 2 -- भेल्दी । छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर सरायबक्स के समीप एक गिट्टी से लदे ट्रक ने एक ट्रक को बचाने के चक्कर में गहरे खाई में पलट गया।इस घटना में सोनभद्र जिले के रायपुर थाने के परली गांव के बासदेव यादव का पुत्र चालक धर्मजीत यादव व उसी गांव के बिहारी लाल का पुत्र बनवारी लाल शामिल है। दोनों का इलाज नीजि क्लिनिक में किया गया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक मिर्जापुर दगमढ़पुर से गिट्टी को लादकर सीतामढ़ी जा रही जैसे ही छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर सरायबक्स के समीप पहुंची कि एक ट्रक ने चकमा दे दिया जिससे चालक संतुलन खो बैठा और गहरे खाई में जा पलटा। ट्रक पलटते ही जोरदार आवाज को सुनकर राहगीर दौड़ पड़े और जख्मी चालक व उपचालक को इलाज के लिए क्लिनिक में भर्ती कराए जहां प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में ज...