गाजीपुर, जुलाई 24 -- गाजीपुर (पतार)। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के अकटहीं ताजपुर गांव के पास गिट्टी से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में चालक को मामूली चोट आई। हनुमानगंज से मांझी बिहार को गिट्टी ले जा रहा ट्रक बुधवार की रात्रि को अकटहीं ताजपुर के पास और अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रक की सभी पहिए ऊपर उठ गया। ट्रक को चल रहा चालक विजय यादव बाल बाल बच गया, उसे मामूली चोट आई। जिस तरह से सड़क के नीचे ट्रक पलटा लोगों का आशंका थी कि ड्राइवर की स्थिति खराब होगी, लेकिन संयोग अच्छा रहा कि ड्राइवर किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...