देवघर, नवम्बर 19 -- सारठ,प्रतिनिधि। सारठ देवघर मुख्य सड़क पर जीर्णशीर्ण सारठ खरवाजोरिया पुल जानलेवा बनते जा रही है। खरवाजोरिया पुल पर एक गिट्टी लोड एलपी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि गनीमत रही कि दुर्घटना में ट्रक चालक व उपचालक दोनों सुरक्षित बच गया। इस बाबत ट्रक चालक प्रेम रवानी ने बताया की सरसडंगाल से गिट्टी लोड कर बिहार जमुई लेकर जा रहा था। उसी दौरान सारठ खरवाजोरिया पुल के संकीर्ण पुल पर साइड देने के दौरान ट्रक असन्तुलित होकर पुल के नीचे गिर गया। गनीमत रही कि दुर्घटना में चालक व उपचालक सुरक्षित बच गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही सारठ थाना की पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक व उपचालक को हिरासत में लेकर थाना ले आया। बताते चलें कि सारठ खरवा जोरिया पर बना पुल बहुत पुराना है एवं वह काफी जर्जर हो चुका है, आए दिन उस पुल पर छोटी मोटी...