देवघर, नवम्बर 20 -- सारठ, प्रतिनिधि। सारठ-देवघर मुख्य सड़क पर जीर्ण-शीर्ण सारठ-खरवाजोरिया पुलिया जानलेवा बनती जा रही है। खरवाजोरिया पुल पर एक गिट्टी लोड एलपी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनिमत रही कि दुर्घटना में ट्रक चालक व उपचालक दोनों सुरक्षित बच गये। ट्रक चालक प्रेम रवानी ने बताया कि सरसडंगाल से गिट्टी लोड कर बिहार जमुई लेकर जा रहा था। उसी दौरान सारठ-खरवाजोरिया पुल के संकीर्ण पुल पर साइड देने के दौरान ट्रक असंतुलित होकर पुल के नीचे गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर चालक व उपचालक को हिरासत में ले लिया। बताते चलें कि सारठ-खरवा जोरिया पर पुलिया बहुत पुरानी है एवं वह काफी जर्जर हो चुकी है, आए दिन उस पुल पर छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होते रहती है, बावजूद आज तक उसका जीर्णोद्धार अथवा उसके बगल में 17 वर्षों से बेकार पड़े न...