उन्नाव, नवम्बर 11 -- हिलौली। सड़क पटरी किनारे सही से भरान न होने के चलते साइड देने के दौरान एक गिट्टी लोड ट्रक का टायर पड़ा तो मिट्टी भसक गई। इससे ट्रक खाई में पलट गया। ट्रक को क्रेन से निकालने के दौरान मार्ग पर जाम लग गया। काफी देर बाद ट्रैफिक सामान्य हो पाया। कस्बा हिलौली में कई माह पूर्व अंडरग्राउंड विधुतीकरण कर तार डाले गए थे। इस दौरान सड़क के किनारे पटरी की खोदाई भी की गई थी। कार्यदायी संस्था के मनमाने कार्य से सड़क की पटरी में लगी इंटरलॉकिंग ईंटें इधर-उधर बिखरी पड़ी हैं। मिट्टी की भरान भी सही से नहीं कराई। इससे आएदिन हादसे होते रहते हैं। सोमवार देर रात ट्रक चालक अमरेंद्र झांसी के कबरई से गिट्टी लादकर गोरखपुर जा रहा था। हिलौली तिराहे के पास साइड देने के चक्कर में ट्रक का टायर सड़क की पटरी पर आ गया। पटरी की माटी की भरान सही से न होने के ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.