झांसी, नवम्बर 26 -- गिट्टी लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत गुरसरांय-गरौठा सड़क पर कृषि फार्म के पास हुआ हादसा झांसी, संवाददाता गुरसरांय थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ। बुधवार देर रात तेज रफ्तार गिट्टी लदे ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मध्य प्रद श निवाड़ी के गांव पजनपुरा निवासी संतोष कुशवाहा (36) बुधवार की देर रात अपनी ससुराल गांव खेरो से बाइक से लौटकर घर जा रहा था। जैसे ही वह कृषि फार्म के पास पहुंचा तभी पीछे से तेज गति से आ रहा ट्रक टक्कर मारता हुआ निकल गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक के परखचे उड़ गए। वहीं संतोष उछलकर ट्रक के पहियों की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। शोर ...