भागलपुर, दिसम्बर 12 -- सबौर एनएच 80 सड़क पर खनन विभाग ने एक गिट्टी लदे ट्रक को पकड़कर जुर्माना वसूल कर गुरुवार को कार्रवाई की। क्षेत्र में अवैध खनन एवं मिट्टी ढुलाई सहित अन्य को लेकर भी विभाग की टीम पुलिस के साथ छापेमारी की। वहीं मिट्टी लदे गाड़ी की जांच की गई। खनन पदाधिकारी ने कहा कि कार्रवाई की गई है। जुर्माना भी लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...