गंगापार, नवम्बर 29 -- सुबह सात बजे के लगभग भटौती कोहड़ार मार्ग पर मदरहा गांव के सामने उस समय हड़कम्प मच गया, जब गिट्टी लदा हाईवा सड़क पर पलट गया। हाईवा के सड़क पर पलट जाने से इसमें भरी गिट्टी सड़क पर गिर गई जिससे सड़क पर आवागमन ठप हो गया। गांव की पूर्व प्रधान सावित्री ने बताया कि हाईवा एक बाइक को पास देने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया, जिससे कुछ दूर जा कर सड़क पर पलट गया। हाईवा के सड़क पर पलट जाने से इस मार्ग से चार पहिया वाहनों का आवागमन घंटों बाधित रहा। जानकारी पर वाहन स्वामी मौके पर पहुंच किसी तरह हाईवा को सड़क से हटवाया। वाहन के सड़क से उठ जाने पर कोहड़ार भटौती मेजा मार्ग व भटौती मेजारोड मार्ग पर वाहनों का आवागमन होने लगा। लोगों का कहना है कि भटौती पहाड़ी से जब भी गिट्टी लदा डंपर व अन्य वाहन क्षेत्र के विभिन्न मार्गो पर तेज गति से चलते हैं, लोग ...