चंदौली, नवम्बर 26 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया-इलिया मार्ग पर गांधीनगर जंगल वाले मोड़ के पास बुधवार की भोर में ओवर गिट्टी लेकर जा रहा एक डम्पर पलट गया। हादसे में ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बच गए। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गय। सोनभद्र और मिर्जापुर की पहाड़ियों से गिट्टी लादकर डंपर चकिया होते हुए बिहार जा रहा था। आरोप है कि ओवरलोड वाहन आमतौर पर सीधे हाईवे का रास्ता नहीं अपनाते हैं। वे दूरी कम करने, टोल टैक्स बचाने और परिवहन विभाग की नजर से बचने के लिए अहरौरा से होते हुए चकिया तथा इलिया थाना क्षेत्र के रास्ते होते हुए बिहार की ओर जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे वाहनों पर रोक नहीं लगाया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...