गंगापार, जून 22 -- तहसील क्षेत्र के विभिन्न पहाड़ियों से गिट्टी लादकर चलने वाले वाहन क्षेत्र के विभिन्न मार्गो पर अनियंत्रित होकर दौड़ रहे हैं, इन वाहनों के अनियंत्रित व ओवर लोड चलने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन व संबधित विभाग रोंक न लगा सका, जिससे आए दिन सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं, सड़क पर चलने वाले यात्रियों को ऐसे वाहन काल बनकर रौंद दे रहे हैं। शनिवार की रात मेजारोड भटौती मार्ग पर ममोली व मदरहा गांव के बीच गिट्टी लदा डंपर पलट गया। पलटे डंपर चालक व खलासी को मामूली चोटे आई। मदरहा की पूर्व प्रधान सावित्री ने बताया कि यह भगवान का शुक्र रहा कि डंपर दिन को सड़क पर नहीं पलटा, यदि दिन को ऐसी घटना हुई होती तो यात्रियों की जांन जा सकती थी। बंधवा गांव के बबलू उपाध्याय ने बताया कि इस समय टोल टैक्स बचाने के चक्कर में गिट्टी लदे वाहन कोहड़ार बाजार से करछना...