हजारीबाग, जून 5 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। बरकट्ठा मुख्यालय से दूर बभनी में बुधवार सुबह 10 बजे गिट्टी लदे ट्रैक्टर के पलटने से ड्राइवर और लेबर दब गए। ड्राइवर भातु मांझी महावर मोड़ स्थित क्रेशर से गिट्टी लेकर चेचकपी की ओर जा रहे थे। इस क्रम में डाढ़ा ग्राम बभनी पुल के समीप गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया। इससे अनियंत्रित ट्रैक्टर तालाब में गिर गया। इस कारण से चालक भातु मांझी (40) मजदूर इरफान अंसारी पिता स्माइल अंसारी (28) दोनों गाड़ी के नीचे दब गए। ग्रामीणों के सहयोग से गाड़ी को उठाकर दोनों व्यक्ति को निकाला गया। इसकी जानकारी चेचकपी मुखिया रीता देवी और मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव को दी गई। दोनों घटना स्थल पहुंचकर निजी एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...